May 19, 2024
एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के मिर्जामुराद थाना पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन व नायब तहसीलदार सुलखा वर्मा पहुंचे।अधिकारियों के समझ सोलह शिकायती पत्र में से दो शिकायती पत्रों का त्वरित निस्तारण किया गया।सभी शिकायती पत्र राजस्व सम्बंधित रहे।पुलिस कमिश्नर श्री जैन ने कहां की किसी हालत में कोई भी फरियादी थाने से निराश होकर नही जाना चाहिए।पुलिस कमिश्नर ने एसओ मिर्जामुराद को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय दरोगा व लेखपाल को बोलिए अपने-अपने क्षेत्र के शिकायती पत्र को लेकर उसका निस्तारण करे।इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने थाने में पड़े रजिस्टर को मंगवाकर चेक किया व पेंडिग पड़े विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए बोले,पुलिस कमिश्नर ने थाना परिसर में भ्रमण कर बंद पड़े गाड़ियों के डिस्पोजल हेतु मिर्जामुराद एसओ को निर्देश देते हुए बोले कि थाना परिसर में साफ सफाई रखे व अधिक से अधिक परिसर में पौधा लगवाए।पुलिस कमिश्नर थाना परिसर में करीब चालीस मिनट रहने के बाद शहर के लिये निकले गए।इस दौरान मिर्जामुराद एसओ आनंद चौरसिया,कछवांरोड चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा,खजुरी चौकी प्रभारी सचिन पटेल,करधना चौकी प्रभारी प्रमोद यादव,एसआई राजेश मौर्या,हरिकेश यादव,जय शंकर सिंह,दिवान दिनेश यादव जिला पंचाय सदस्य अमन सिंह (रजत) समेत लेखपाल सुधीर त्रिपाठी,जय प्रकाश राय,महेश कुमार,आशुतोष,घनश्याम समेत अन्य राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *