November 24, 2024
e06a233c-bc8c-43be-b121-967d2a34b239-660x330
गाजीपुर। सौरभ बाबु, आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र० जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा जनपद गाजीपुर में वाराणसी व आजमगढ़ मण्डल के विभागीय अधिकारियों के साथ एन०एफ०एस०ए०. गेहूँ, खरीद / धान खरीद /सिंगल स्टेज बिलिंग/धान व सी०एम०आर० बिलिंग इत्यादि की समीक्षा की गयी। समीक्षा में सुखबीर एग्रो एनर्जी लिव (सेल), फतेउल्लाहपुर गाजीपुर का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान मिल में लगे मशीनरी आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण  किया गया तथा मिल के साल्वेंट प्लांट की जानकारी भी ली गयी। मिल में लगे डिहस्कर, पॉलीशर, सॉर्टेक्स तथा डायनमिक ब्लेन्डर का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के समय राममूर्ति पान्डेय, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, आजमगढ़, राजन गोयल, उपायुक्त (खाद्य), वाराणसी, प्रदीप कुमार कुशवाहा, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, वाराणसी, अनुराग पान्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, गाजीपुर एवं आपूर्ति व विपणन शाखा के समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक/विपणन निरीक्षक मौजूद रहे। निरीक्षण के उपरान्त सौरभ बाबु, आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र० जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा आज दिनांक 21.07.2023 को जनपद गाजीपुर में वाराणसी व आजमगढ़ मण्डल के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में खाद्यायुक्त महोदय द्वारा सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत निर्धारित अवधि में सम्पूर्ण खाद्यान्न का उठान निर्धारित रूट के माध्यम से छोटे वाहन लगाते हुए सुगमतापूर्वक कराये जाने के निर्देश दिये गये। सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत परिवहन ठेकेदार के बिलों को शीघ्रतापूर्वक जारी कराते हुए लेखा कार्यालय को ससमय अग्रसारित कर तेजी से भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही राइस मिलों के समस्त देयकों यथा-कुटाई, सुखन, प्रोत्साहन, सी०एम०आर० परिवहन, तथा धान हैण्डलिंग व परिवहन ठेकेदारों के समस्त विपत्रों को त्वरित गति से ऑनलाइन जारी कराते हुए लेखा कार्यालय को विपत्र अग्रसारित किये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि ससमय सम्बन्धित को भुगतान प्राप्त हो सके। इस कार्य में किसी भी स्तर से लापरवाही क्षम्य नहीं है। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। आयुक्त महोदय द्वारा जनपद स्थित सुखबीर एग्रो एनर्जी लि० (सेल), गाजीपुर का निरीक्षण किया गया। मौके पर मिल के जनरल मैनेजर प्रिंस गख्खर, मैनेजर दिनेश यादव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *