गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन पर शिक्षक खफा, बीईओ को सौंपा ज्ञापन

0 minutes, 0 seconds Read
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन पर लगाम न लगने पर प्राथमिक शिक्षकों को गुरूवार को आक्रोशित देखा गया। नाराज शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्र की अगुवाई में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि विकास खण्ड लालगंज में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल भारी तादात में संचालित हो रहे है। शिक्षकांे का कहना है गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के कारण परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या प्रभावित हो रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने शिक्षकांे को गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाए जाने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में संघ के मंत्री विष्णु सिंह, शिक्षक नेता प्रभाकर द्विवेदी, दीपक पाण्डेय, राजेश मिश्र, आशुतोष शुक्ला, हिमांशू ओझा, ऋषि द्विवेदी, रमेश वर्मा, रंजीत वर्मा, सचिन पाण्डेय, नरेन्द्र ओझा, अमरीश मिश्र, संजय सिंह, महेन्द्र सिंह, चन्द्रप्रकाश मिश्र, अजीत पाण्डेय, प्रकाश पाण्डेय, डाॅ0 रमेशचन्द्र मिश्र, सचिन पाण्डेय, आनन्द तिवारी, अखिलेश कुमार सिंह, अरूण पाण्डेय, डाॅ0 दिनेश तिवारी, सुधांशू पाण्डेय आदि शिक्षक रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *