October 31, 2024
काल्पनिक फोटो

पलवल। हसनपुर के समीपवर्ती गांव से बाजार से सामान लेने गई महिला को होडल सती सरोवर मंदिर के पास से अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि सती सरोवर मंदिर तालाब के पास दो युवकों ने महिला का अपहरण कर लिया फिर उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया और उसके साथ कुकृत्य किया गया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
होडल थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव की महिला महिला ने शिकायत देते हुए कहा कि वह होडल बाजार में किसी काम से आई थी रास्ते में सती सरोवर के पास सतीश और जयवीर नामक दो व्यक्तियों ने उसका अपहरण कर लिया। बताया गया कि महिला को धोके से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया गया जिससे वह बेसुध हो गई उसे एकांत स्थान पर लेजाकर उसके साथ कुकृत्य किया गया। महिला को होश आया तो उनका विरोध करने लगी। महिला ने बताया कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *