देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

स्वामी विवेकानंद जयंती पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन 

ललितपुर – जिला प्राईवेट स्कूल मेनेजमेंट एसोसियेशन ललितपुर के तत्वधान में जी.डी.एम इंटर
कालेज पिसनारी ललितपुर में युगदृष्टा महान दार्शनिक  अध्यात्मिक संत स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती एवं विचार गोष्ठी समारोह का कार्यक्रम एवं भारतीय शिक्षा वोर्ड हरिद्वार आये पदाधिकारी प्रो० डॉ. शिवनन्दन समन्वयक एवं  रामऔतार आर्य कर्मयोगी एवं डॉ. जितेन्द्र सिंह यादव पूर्व उपशिक्षा निदेशक,  अनुराग चतुर्वेदी तुवेदी योगाचार्य रहे। एवं अध्यक्षता एसोशियन अध्यक्ष दिनेश साहू एड. ने की कार्यक्रम को समोधित करते हुये प्रो० डॉ. शिवनन्दन ने स्वामी विवेकानन्द रामकृष्ण परमहंस की कहानी सुनाई, उन्होंने परमहंस जी के कमण्डल से ज्ञान की गंगा को निकाल कर स्वामी जी ने उसे सारे संसार में जन हित में प्रवाहित कर दिया उन्होने कहा की भारती शिक्षा बोर्ड भारत सरकार द्वारा शिक्षा परिषद से मानता है सभी विद्यालय को इससे जोड़कर मान्यता दी जायेगी। भारत सरकार द्वारा 04. अगस्त 2022 को भारतीय शिक्षा वोर्ड को मानता दी जा चुकी है इसके द्वारा विदेशी और मैकाले प्रणीत शिक्षा पद्धत्ति के विकल्प के रूप में भारत का स्वदेशी शिक्षा वोर्ड है भारत सरकार ने (बी.एस.बी) के गठन करके उसका संचालन का दायिव स्वामी रामदेव जी के पंतजली योगपीठ ट्रस्ट को सौपा है। हरिद्वार से टीम के साथ शिक्षा क्रांति रथ भी आया था जो प्रातकाल हवन पूजन करके स्वामी विवेकानन्द एवं मां स्ववती कि चित्र पर माल्यापर्ण करके स्कूल के बच्चो द्वारा सस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। डॉ. जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा की भारती शिक्षा वोर्ड भारती ज्ञान परम्परा से जुड़कर अधुनिक शिक्षा देकर भावी पीड़ियो से हमारी सांस्कृतिक जड़ो से मजबूत बने पाठक्रम में वैदिक ज्ञान सम्पदा वेद उपनिषद, दर्शन, महाभारत, गीता, पुराण, गुरू ग्रन्थ साहिब, जैन दर्शन, बौद्ध दर्शन, इतिहास की पुस्तको में भारत के क्रान्तिवीरों एवं आध्यामिक, गुरुओं की अमर वीर गाथाओ आदि के ज्ञानत्व का समावेश किया गया।कर्मयोगी  रामअवतार आर्य गीतकार ने अपनी स्वामी विवेकानन्द एवं शिक्षा वोर्ड पर अपनी कविताये प्रस्तुत की एसोशियन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश साहू ने सभी अतिर्थियो को स्मृति चिन्ह एवं शाल उड़ाकर कर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुकेश साहू एड. योगाचार्य, डॉ. परशुराम योगाचार्य, गनेशराम रजक (बाबू), राजेश चौरसिया, भरत श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह, श्री राम नामदेव महामंत्री, मनोज रिछारिया उपाध्यक्ष, अशोक सेन, रघुवीर, कविराज, राकेश राठौर, रामस्वरूप नामदेव, हरीमोहन गोस्वामी, सुदामा दुबे, अविन्द्र राजा, के०पी पाठकार, सतेन्द्र रावत, विवेक राठोर, भूपेन्द्र परिहार, हरीशंकर झां, प्रदीप गुप्ता, मनोहरलाल निरंजन, महेश शर्मा, ध्यान सिंह यादव, राजीव ताम्रकार, अरूण ताम्रकार, व्रजेन्द्र सिंह लोधी, शिवलाल, श्रीमति शमीम वेगम, श्रीमति शोभा तिवारी, श्रीमति अनामिका शर्मा, श्रीमति नीलमा साहू, भूषण, जितेन्द्र, मयंक पस्तोर, व्रजभूषण, रचना यादव, दिव्या राजपूत, शालिनी, विशाल, आदि अनेक प्रवन्धक उपस्थित रहे, इण्टर कॉलेज डारेक्टर शिवम साहू ने सभी आगतुको का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन मनोज रिछारिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button