किराने की दुकान में आग लगाकर भागते हुए कैमरे में कैद हुआ शख्स, पुलिस जांच में जुटी
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाज़ीपुर – जंगीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में महावीर मंदिर के पास किराने की दुकान में एक सप्ताह पुर्व संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी थी ।तो परिजनों ने नजर अंदाज कर दिया था लेकिन एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों दोबारा आग लगने से पीड़ित दुकानदार साजिश की अंदेशा जताया और जंगीपुर पुलिस के पास दिया अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार दुकानदार नंदलाल कश्यप जंगीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में महावीर मंदिर के पास अपने मकान में ही किराने की दुकान की संचालन करते हैं। बीते एक सप्ताह पूर्व किराने की दुकान में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। इसके बाद पीड़ित के शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था ।लेकिन किराने की दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था । घटना के बाद पीड़ित दुकानदार नंदलाल कश्यप अपने दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की अंदेशा पर दुकान की साफ सफाई कर फिर से सामान रखकर बेचने का कार्य करने लगा ।इसी बीच किराने की दुकान में पुनः संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने पर पीड़ित ने बताया कि पूरे घर में धुवा भर जाने पर शोर मचाया तो पास पड़ोस के लोगों ने दरवाजा के पास पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकीन फिर एक बार इस घटना से हमारा लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है। दूसरी बार हुए इस घटना के बाद जंगीपुर पुलिस को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जिसमें आग लगने की दोनों घटनाओं की रात देखा गया कि एक युवक मोटरसाइकिल से आकर दुकान के दरवाजे के पास डिब्बे में रखें ज्वलनशील पदार्थ को डालकर आग लगाकर और मोटरसाइकिल से चला गया ।यह पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में कैद है। जिसकी जानकारी जंगीपुर पुलिस को भी दे दी गई है। इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है ।सर्विलास टीम की मदद से बहुत जल्द खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।