September 8, 2024
A massive fire broke out in a repair and parts shop, goods worth lakhs burnt to ashes.

A massive fire broke out in a repair and parts shop, goods worth lakhs burnt to ashes.

रिपेयरिंग एवं पार्ट्स शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
शिवगढ़ रायबरेली
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में तकिया चौराहा स्थित जावेद मोटरसाइकिल रिपेयरिंग एवं मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इससे दुकान के अन्दर खड़ी 2 मोटरसाइकिलें, एक खुली मोटरसाइकिल सहित करीब 20 हजार का रखा मोबिऑयल, करीब 3 लाख रुपए के मोटरसाइकिल पार्ट्स, 50 हजार की प्रेशर हवा मशीन आदि सामान जलकर खाक हो गई। चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकान मालिक मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद जमील निवासी तकिया चौराहा मजरे बैंती ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार की शाम को दुकान बन्द करने के बाद घर में भोजन करके लेट गये थे। रात 9 बजे उन्हें जानकारी मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब वह मौके पर आये तो दुकान के अन्दर भीषण आग लपटें उठ रही थी। आग की लपटों से दुकान में लगा सटर लाल हो चुका था। दुकान के अन्दर से खूब धुआं और आग की लपटें निकल रही थी। जावेद और उसके घर वालों की चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से किसी तरह शटर खोलकर आग पर काबू पाया। किन्तु जब तक ग्रामीण आग बुझा पाते दुकान के अन्दर खड़ी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर, एनएक्सजी व रिपेयरिंग के लिए खुली पड़ी पैशन प्रो, मोबिआयल, प्रेशर हवा मशीन, मोटरसाइकिल पार्ट्स आदि सामान जलकर खाक हो गया। एक दिन पहले ही लाकर रखा था मोबिऑयल जावेद ने बताया कि एक दिन पहले सोमवार को उसने दुकान में 20 हजार रुपए का मोबिऑयल आदि सामान लाकर भरा था। आग की इस घटना में साढ़े 4 से 5 लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हुआ बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पीआरबी 1751 डायल 112 पुलिस आग बुझने तक घटनास्थल पर मौजूद रही। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सम्भावना जताई जा रही है, किन्तु एमसीवी न गिरने से आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *