फखरपुर/बहराइच lडॉ अंबेडकर संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में कैसरगंज के ग्राम भेटिया त्रिभुवनदत्त दत्त पुरवा में भारत रत्न डाॅ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन समिति के अध्यक्ष शिवनाथ शिखर व कोषाध्यक्ष संतोष कनौजिया ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अबू शहमा सिद्दीकी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार पटेल इंटर कालेज कैसरगंज के प्रवक्ता एवं प्रोग्रेसिव लक्ष्य एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के डाइरेक्टर सुरजीत कुमार गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक विद्यालय खिलाफतपुर के प्रधानाचार्य मोहम्मद रफीक सिद्दीकी , मर्कण्डेश्वर जी, विष्णु प्रताप सिंह व अवधेश सिंह छोटे कुंवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने संबोधित कर डाॅ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों से बाबा साहब से पद चिन्हों पर चल कर भेदभाव, छुआछूत व द्वेष रहित समतामूलक समाज की स्थापना का आह्वान किया तथा बालकों के साथ बालिकाओं को भी पढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन शिवनाथ शिखर ने किया। कार्यक्रम में वीर विक्रम गौतम हाकिम सिंह प्रधानाचार्य माधवराव गुरुवचन कनौजिया राम भजन भारती जगतराम पाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।