October 31, 2024
IMG-20240704-WA0406

गढमुक्तेश्वर थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव रझैडा में स्थित एस जी वी इंटरनेशनल स्कूल की वैन सुबह के समय खागोई में बच्चों को स्कूल लाने के लिए वैन पहुंची, वैन में तादाद से ज्यादा बच्चे भरने से वैन का संतुलन बिगड़ गया जिससे वैन बच्चों से भरी रजवाहे में जा गिरी रजवाहे में बच्चों से भरी वैन गिरने से बच्चों की चीख पुकार निकलने लगी आसपास के खेतों में काम करने वाले किसानों ने बच्चों की निकल रही चीखें पुकार की आवाज की तरफ दौड़े और बच्चों को वैन से निकालकर बच्चों की जान बचाई नहीं तो आधा दर्जन बच्चों की जा सकती थी सिंभावली थाना प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कुमार टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे बच्चों की सुरक्षा का जायजा लिया पुलिस क्षेत्राधिकार पीयूष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया स्कूली वैन संतुलन करने के कारण रजवाहे में जा गिरी सभी बच्चों को रजवाहे में गिरी वैन से सभी बच्चों को से कुशल बचाया गया बच्चों के हल्की-मामूली चोट आने से बच्चे अहक, आशिमा परिधि नमीशका, अर्ष आतिफ अरहन सुहान फरहानूर अजहर दिलशान आदिल राहुल हाशिम इफ्तार सुफियान अरमान अर्श आदिका घायल हो गए जिन्हें चिकित्सा को दिखाया गया इलाज के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया स्कूली बसों,वैन में तादाद से ज्यादा बच्चे दिखाई दिए पुलिस स्कूल संचालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *