September 8, 2024

A dilapidated electric pole can cause a major accident at any time.

मोहर्रम पर्व से पहले विधायक ज़ाहिद बेग ने ताजिया व अखाड़ा जुलूस मार्ग का किया सर्वे
मोहर्रम पर्व शुरू होने से पहले सभी जर्जर विधुत पोल व तार को विभाग कराए दुरुस्त: विधायक ज़ाहिद बेग
भदोही। मोहर्रम पर्व शुरू होने से पहले विधायक ज़ाहिद बेग ने ताजिया जुलूस, अखाड़ा जुलूस व दुलदुल जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पायल टाकीज स्थित एमए समद इंटर कालेज के पास लगे विधुत पोल पूरी तरह झुका हुआ पाया गया वहीं मोहल्ला गोरियाना स्थित मैदान में लगे वर्षो से विधुत पोल हवा में लटकता हुआ मिला। विधायक ज़ाहिद बेग ने कहा एमए समद इंटर कालेज के पास लगे विधुत पोल पूरी तरह से झुक गया है जो 90 अंश का कोड़ बना हुआ है। कहा इस मार्ग से सभी ताजिया व अखाड़ा होकर गुजरता है। वहीं मोहल्ला गोरियाना में लगे विधुत पोल हवा में लटकता हुआ नजर आ रहा है। कहा इस मैदान से लगभग सभी अखाड़ा व ताजिया हो कर हुजरता है और दुलदुल का जुलूस मैदान में काफी देर तक रुका रहता है जहां काफी संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्था लिए आते है ऐसे में विधुत पोल से कोई बड़ा खतरा हो सकता है। विभाग द्वारा रहते समय इसे ठीक कराएं। कहा जबकि विभाग द्वारा पुराने विधुत पोल के पास एक नया पोल पिछले वर्ष लगा कर छोड़ दिया गया है। ऐसे में कोई घटना होती है तो पूरी जिमेदारी विभाग की होगी। कहा इसी तरह नगर के कई मोहल्ले में जर्जर विधुत पोल है जिसका बदलना बहोत जरूरी है। विधायक ने कहा मोहल्ला बाज़ार सलाबत खां में विधुत तार पूरी तरह जर्जर अवस्था मे हो चुके हैं जो आए दिन स्पार्क होता है और विधुत तार टूट कर लटकता रहता है जिसको बदल कर विधुत प्रवाह को सुचारू ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा नगर के सभी इमाम चौक व अखाड़ा प्रशिक्षण स्थल के पास लगे विधुत पोल व जर्जर तार को बदला जाए ताकि मोहर्रम पर्व के दिन कोई हादसा न हो सके। इस मौके पर सपा ज़िला प्रवक्ता अली शेर खां, अय्यूब अंसारी बाबू, अब्दुल मजीद, आजम खां, इश्तियाक सिद्दीकी उर्फ बचउ भाई, सैफ सिद्दीकी, ज़ुबैर खां आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *