November 27, 2024
15

भदोही। बृहस्पतिवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा ज्ञानपुर स्थित पुलिस कार्यालय व पुलिस लाईन की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी के आगमन पर सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी दी गई। इसके उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित आगुन्तक कक्ष का निरीक्षण कर प्रतिदिन आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई। प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आई.जी.आर.एस. कार्यालय, जन शिकायत प्रकोष्ठ, पेशी कार्यालय पुलिस अधीक्षक भदोही, पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक, रिकॉर्ड रुम, पत्रावली शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, रिट सेल, मानवाधिकार शाखा, पासपोर्ट शाखा, साइबर हेल्प सेन्टर आदि शाखाओं एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा शाखाओं में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों से वार्ता कर उनके कार्यों की जानकारी की गयी तथा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकॉर्ड को दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। शाखाओं के अभिलेखों के रख-रखाव को चेक किया गया तथा साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आर0पी0 सिंह व पुलिया अधीक्षक भदोही डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ0 तेजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारीगण व समस्त शाखा प्रभारी व शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
निरीक्षण करने के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में जिलाधिकारी भदोही व जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/शाखा प्रभारियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत की गई तैयारियों व पुलिस कार्यवाही के संबंध में गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा शराब, खनन, गौकश/गौतस्कर, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने तथा जनपद मे खनन, शराब, गौकश/गौतस्करों, भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायात व थाना प्रभारियों को कार्ययोजना तैयार कर प्रतिदिन अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए असामाजिक तत्वों, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, तेज रफ्तार मोटरसाईकिल, बिना हेलमेट, पटाखे वाली बुलेट आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु सर्व सम्बन्धित को व्यापक निर्देश दिए गए। निर्वाचन प्रक्रिया में खलन पैदा करने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत शस्त्र धारकों के शस्त्रों को शत- प्रतिशत जमा कराने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गस्त व नियमित चेकिंग कर घटनाओं के पूर्णतया रोकथाम व अनावरण तथा समुचित यातायात व्यवस्था के व्यापक पुलिस प्रबंध हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
गोष्ठी के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद के सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों, विशिष्ट जनों व पत्रकार बंधुओं के साथ मुलाकात/बैठक एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *