गाजीपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस) के तहत मतदाता जागरूकता हेतु बैजनाथ इण्टर कालेज जल निगम रोड गाजीपुर के विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक की उपस्थिति में छात्राओ द्वारा नाटक नुक्कड़ के माध्यम से वोट देने का अधिकार के बारे में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नाटक नुक्कड़ के द्वारा बताया गया कि आप सभी अपने अपने नजदीकी बूथ पर जाकर 01 जून, 2024 को अपना मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करेगे। अपने आस-पास एवं अन्य व्यक्तियों को जागरूक भी करेगे। साथ ही शपथ भी दिलायी गयी एवं लोकतंत्र हो तभी महान सब करें जहां मतदान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, जागरूक देश की है पहचान हो शत प्रतिशत मतदान, करें राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी को हम मतदान, के नारे भी लगाये गये।