May 19, 2024

द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक शातिर सेंधमार को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से मंगलसूत्र, गोल्ड के बैंगल्स, सिल्वर कॉइन और 23000 से ज्यादा कैश बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है। यह मोहन गार्डन इलाके का रहने वाला है। पहले से 13 मामलों में शामिल रहा है।
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में एसआई धनंजय, एएसआई टोपेश की टीम ने इस शातिर सेंधमार को गिरफ्तार करने में कामयाब पाई है। और इसके पास से चोरी का सामान, कैश, गोल्ड ज्वेलरी इत्यादि बरामद किया गया। पूछताछ हुई तो पता चला कि यह गोल्ड की ज्वैलरी चोरी करने के बाद फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर उसपर लोन लिया था। पुलिस टीम ने उस कंपनी से वह गोल्ड ज्वेलरी भी बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *