September 20, 2024
प्रतापगढ़।
जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कैम्प कार्यालय सभागार में दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग अभियान एवं दिनांक 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के सम्बन्ध विभागों द्वारा अब तक किये गये कार्यो की जानकारी ली और कहा कि संचारी व विषाणु जनित रोगों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े मामलों की आशंका को देखते हुये जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाये। उन्होने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फागिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किये जाये, तालाबों, नालों एवं नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत व निकायों द्वारा स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फागिंग व शुद्ध पेयजल के लिये कार्य कराये जाये। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये। उन्होने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायती राज, आईसीडीएस, शिक्षा, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि  स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण की कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि व्यापक जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जाये। ईओ नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि जो ट्यूबेल खराब है उसमें गन्दा पानी आ रहा है उन्हें ठीक कराया जाये। बैठक में बताया गया कि 11 में से 9 जगहों पर ट्यूबेल ठीक ढंग से कार्य नही कर रहे जिसे ठीक कराने के निर्देश दिये। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि संचारी रोग के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने हेतु पम्पलेट व प्रचार प्रसार किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *