November 25, 2024
IMG-20240319-WA0089

रसूलाबाद कानपुर देहात ।होली पर्व को लेकर शांति समिति के सदस्यों की बैठक में उपजिलाधिकारी नीलिमा यादव ने कहा कि होली पर्व को खुशी व भाई चारे के साथ शांति पूर्ण माहौल में मनाए ।
थाना रसूलाबाद परिसर में उपजिलाधिकारी नीलिमा यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न शांति समिति की बैठक में होली पर्व भाई चारे के साथ आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए मनाए जाने का लोगो से अनुरोध किया गया ।
पुलिस उपाधीक्षक राजीव सिरोही ने कहा कि रमजान माह के अवसर पर होली को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरस्त रहेगी । उनका कहना था होली पर्व पर बीमार लोगो को ले जाने को छोड़कर अन्य युवकों के लिए सड़कों पर बाइक चलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा । उन्होंने प्रतिबंध का कारण बताते हुए कहा कि होली के दिन सड़को पर रंग की वजह से पिसलन रहती है और लोग अक्सर रंगों से बचने के लिए बाइके तेज चलाते हैं और दुर्घटनाएं घटित हो जाती है ।
उन्होंने चेताया कि बाइक चलाने पर बाइक सीज कर दी जाएगी । उन्होंने यह भी कहा लोग विवादों से बचे किसी को कोई समस्या हो तो वह पुलिस को सूचना देकर तत्काल मदद ले सकता पुलिस मदद के लिए तैयार रहेगी ।
कोतवाल मुकेश कुमार सौलंकी ने कहा कि होली पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नही होगी इस लिए प्रेम सौहार्द भाईचारे के साथ पर्व मनाए ।
बैठक में मुस्लिम भाइयो से भी होली पर्व को देखते सहयोग की अपील की गई ।
आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल रहे जहाँ होली का त्योहार शांति पूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया ।
इस मौके पर अकील खान ,आलोक बाजपेई सहित कई ग्राम प्रधान व आमजनता के अलावा अपराध निरीक्षक श्यामवृत सिंह पुलिस सबइंस्पेक्टरों में अनिल कुमार यादव राजेन्द्र सिंह कृपाल सिंह धीरेंद्र कुमार योगेंद्र कुमार धर्मेंद सिंह देव नारायण द्विवेदी चरण सिंह विमल सिंह रविन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *