प्रतापगढ़।
जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कम्पनी गार्डेन (शहीद उद्यान पार्क) में जनसामान्य को पौध वितरण कर वृक्षारोपण भण्डारा का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ओम प्रकाश पाण्डेय, प्रमोद सिंह एवं अवधेश उपाध्याय को अमरूद, आंवला, जामुन, अनार के पौधों को वितरण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने भी जनसामान्य को पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुये कहा कि जो भी पौधे लगाये उसकी सुरक्षा एवं देखभाल अवश्य करें, समय-समय पर पौधों को पानी देते रहे। उन्होने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखना जरूरी है, बढ़ते प्रदूषण से बचाव को लोकर हमें बड़े पैमाने पर पौधों को लगाने की आवश्यकता है। पृथ्वी में जितने ज्यादा पेड़ पौधे होगें उतनी ही धरती पर हरियाली और खुशहाली बनी रहती है। पेड़ वातावरण को शुद्ध करने का काम करता है।वृक्षारोपण भण्डारा में अधिक से अधिक जनसामान्य एवं मीडिया बन्धुओं ने जामुन, आंवला, अनार, बेल, अमरूद, करौंदा के पौधे प्राप्त किये। वृहद वृक्षारोपण अभियान के कार्यक्रम के दृष्टिगत कम्पनी गार्डेन (शहीद उद्यान पार्क) में दिनांक 17 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने वाले वृक्षारोपण भण्डारा में जनसामान्य को पौधों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम अचल कुरील व नगर पालिका परिषद के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।