पहल टुडे न्यूज़
फर्रुखाबाद
पिछले काफी समय से मोटरसाइकिलों की चोरी करने में महारत हासिल सक्रिय गिरोह के चार सदस्यों को कंपिल पुलिस ने अपने बिछाए जाल द्वारा मिली सटीक सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गांव रुदायन रेलवे स्टेशन से घेराबंदी करके गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कंपिल अशोक कुमार थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षकों तथा अन्य हमराह पुलिस बल के साथ रुदायन रेलवे स्टेशन तिराहा पहुंचे। जहां से उन्होंने 4 शातिरों को घेराबंदी करके गिरफ्त में ले लिया।कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने फर्रुखाबाद जनपद सहित अन्य जनपदों से चोरी की गई 18 मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया। जिन्हें उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। पकड़े गए अंतर्राज्ययी मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों में से एक बाल अपचारी दूसरा उबैश खान उर्फ लालू पुत्र पप्पू निवासी गांव रुदायन थाना कंपिल तथा तीसरा इसी थाना क्षेत्र के गांव जिजौटा का निवासी आशीष पुत्र महेश एवं चौथा जितेंद्र पुत्र जीतू निवासी ग्राम रामपुर गढ़िया थाना पटियाली जनपद कासगंज बताए गए हैं । बाल अपचारी सहित इन सभी पर जिला फर्रुखाबाद तथा विभिन्न जनपदों से की गई चोरी आदि वारदातों के लगभग तीन दर्जन मुकदमे कायम है। गिरफ्तारी के समय तथा इनकी निशानदेही पर बरामद अट्ठारह मोटरसाइकिलों के अलावा इनके पास से एक चाबी का गुच्छा तथा 1200 रुपए नकद बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, मंदिर, बैंक, व्यस्त बाजारों आदि स्थानों पर रेकी करके बाइकों का पता लगा लेते थे और इसके बाद चोरी कर लिया करते हैं। चोरी की गई बाइकें बेचने के बाद प्राप्त धन बराबर हिस्सों में बांट कर अपने शौक पूरे करते थे। गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए , पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद विकास कुमार ने घटना का खुलासा करके शातिर चोरों की करतूतों के बारे में जानकारी दी। पिछले काफी समय से जनपद फर्रुखाबाद के कई स्थानों तथा पड़ोसी जिलों से लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाओं की सूचनाएं आ रही थी। जिस पर आला पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में की गई कार्यवाही के बाद थानाध्यक्ष कंपिल अशोक कुमार तथा उनकी हमराह पुलिस टीम को यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।