भदोही। नगर पंचायत घोसिया में बड़े ही तेजी के साथ विकास कार्य हो रहा है। विकास कार्य की गुणवत्ता तथा मानक के अनुरूप हो इसकी पूरी तरह निगाह में रखी जा रही है। सोमवार को न लाव न लश्कर अचानक नगर के वार्ड संख्या 1 व 13 में हो रहे सड़क व नाले का निर्माण कार्य देखने पहुंची चेयरमैन बेबी अबरार। चेयरमैन ने वहां पर पहुंचकर हो रहे इंटर लॉकिंग सड़क व नाले निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वार्ड 1 व 13 में 350 मीटर लम्बी इंटर लॉकिंग सड़क व नाले का निर्माण लगभग 9 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। वहीं चेयरमैन बेबी अबरार ने कहा कि इस सड़क तथा नाले निर्माण के बाद लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। चेयरमैन ने ठेकेदार से कहा कि सड़क व नाले का निर्माण तेजी के साथ कराएं। ताकि समय से वह पूरा हो जाएं और लोगों को आवागमन में सहुलियत हो जाए। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण कराएं। निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी नहीं होना चाहिए। निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई तो भुगतान रोक दिया जाएगा। चेयरमैन बेबी एबरार ने कहा कि पिछले 5 साल तक नगर का विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया था। लेकिन चुनाव जीतने के बाद ठप पड़े विकास कार्य को गति देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने अल्प समय के कार्यकाल में नगर में काफी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में नगर का विकास कार्य से सुसज्जित कर सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। चेयरमैन ने कहा कि नगर में जो भी समस्याएं हैं। वह सभी मेरे संज्ञान में है और शासन से जैसे-जैसे धन अवमुक्त होगा। वैसे-वैसे उन सभी समस्याओं का समाधान करा लिया जाएगा।