कानपुर देहात । स्नेहलता गुप्ता मेमोरियल डिग्री कालेज में छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि देश की तरक्की में युवाओं का बड़ा योगदान है । स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरों पर मुश्कान देखी गई ।
सांसद ने कहा कि आज की शिक्षा तकनीकी ज्ञान पर आधारित हो गई है इस लिये भाजपा सरकार प्रत्येक छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन देकर शिक्षित करने के लिए प्रयासरत है ।यह स्मार्ट फोन बच्चों की पढ़ाई में बहुत ही मददगार साबित हो रहे है। डिग्री कालेज के अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने भी बच्चों को स्मार्ट फोन देकर इसका सदुपयोग करने की अपील की ।
इससे पहले डिग्री कालेज के अध्यक्ष कौशल गुप्ता प्रबन्धक विनीत गुप्ता द्वारा सांसद का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस मौके पर महाविद्यालय के उप प्रबन्धक छुन्नू यादव अमित तिवारी के अलावा भाजपा नेता पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर जिला मंत्री जीतू त्रिपाठी नगर के चेयरमैन देवशरण कमल सदस्य जिला पंचायत जनार्दन सिंह ऋषि सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।