आगलगी में दो मवेशी झूलसे छः बकरियां मरी

0 minutes, 0 seconds Read

मनियर क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी अखिलेश यादव के घर से शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें एक पाड़ा व एक पड़िया झुलस गई जबकि छः बकरियां जलकर मर गई मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा लिए थे मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के विशुपुरा ग्राम पंचायत के धर्मपुरा गांव में अज्ञात कारणों से अखिलेश यादव पुत्र किशोर यादव की झोपड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग में बृजेश कुमार यादव पुत्र किशोर यादव शिवमंगल यादव परमात्मा यादव पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ यादव,राजेश यादव पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ यादव, स्वामी नाथ यादव पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष यादव की झोपड़ी को भी अपने चपेटे में ले लिया आगलगी के घटना में अखिलेश यादव की पाड़ा व पाड़ी झुलस गई जबकि बृजेश कुमार यादव की छ: बकरियां जलकर मर गई इसके अतिरिक्त झोपड़िया में रखा भूसा, चौकी, चोकर, खली आदि सामान भी जलकर राख गए ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तिवारी बबलू एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *