भदोही। नगर के मोहल्ला आलमपुर स्थित हाई जेस्ट पब्लिक स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रहे काका ग्रुप आफ कंपनी के चेयरमैन यादवेंद्र राय काका ने फीता काटकर कर किया। वहीं स्कूल के चेयरमैन वरिष्ठ कालीन निर्यातक हाजी मुजाहिद हुसैन अंसारी व स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर हाजी ज़ाहिद हुसैन अंसारी ने श्री राय का फूल माला पहना कर व बुके देकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए वहां पर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने नाटक के मंचन से छात्र-छात्राओं ने खूब वाहवाही बटोरी। वहीं वार्षिक प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा तमाम प्रकार के विज्ञान और कला तथा अन्य से संबंधित माडल बनाए गए थे। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि यादवेंद्र राय काका ने बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडल का अवलोकन किया। जहां पर उनके द्वारा बच्चों से उस माडल के बारे में जानकारी ली गई और खूब सराहा। श्री राय ने बच्चों को प्रोत्साहन के लिए एक लाख एक हजार रुपए की राशि से हौसला अफजाई की। इस मौके पर उन्होंने कहा शिक्षा इंसानी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण है बगैर शिक्षा के कोई भी इंसान आगे का मार्ग प्रशस्त नही कर सकता। कहा बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते है उन्हें शिक्षा देने में कोई कोताही नही बरतनी चाहिए। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों के ऊपर शिक्षा को लेकर पूर्णरूप से ध्यान दें ताकि वे अपनी ज़िंदगी के साथ ही साथ अपने परिवार व समाज तथा देश का नाम रौशन कर सकें। वहीं बच्चों द्वारा फेट में तमाम प्रकार के खाने पीने के सामानों का स्टाल लगाया गया था। विद्यालय के इस कार्यक्रम में बच्चों सहित उनके अभिभावक भी पहुंचे थे। उनके द्वारा स्टालों पर पहुंचकर खाने पीने के सामानों की खरीदारी की।
इस मौके पर एकमा के पूर्व मानद सचिव वरिष्ठ कालीन निर्यातक हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, राशिद अंसारी, डॉ अब्दुर्रहमान, डॉ. प्रो. शफात इमाम सिद्दीकी, असद अय्यूब अंसारी, इम्तियाज़ अंसारी, हाजी अब्दुस्सलाम अंसारी, हाजी साबिर अली अंसारी, आबिद हुसैन अंसारी, नदीम अंसारी, आफताबु, नफीस डायर, अनीस डायर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। अंत मे आये हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्कूल की प्रिंसिपल हिना बदर ने आभार प्रकट किया।