पलवल । आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय सेवा केन्द्र हसनपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम तहत त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 5 फरवरी को शुभारंभ किया गया और आज कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप अधीक्षक कुलदीपसिंह उपस्थित रहे। पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप सिंह ने
दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शभारंभ किया
।संस्था के सफलता पर प्रकाश डालते हुए बहन पूनम ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना 1936 में परमपिता परमात्मा शिव निराकार द्वारा प्रजापिता ब्रह्मा के शरीर का आधार लेकर सिद्ध हैदराबाद में की गई।
उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में मूल शिक्षा, आध्यात्मिक ज्ञान और सहज राजयोग की शिक्षा द्वारा समाज का उत्थान एवं चरित्र निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि विश्व में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना द्वारा सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर यह संस्था प्रयासरत हैं। हसनपुर सेवा केन्द्र की प्रभारी बीके इन्द्रा ने कहा कि कौवा कितने ही ऊंची चोटी पर बैठ जाए मगर वह बाज नहीं बन सकता इसी प्रकार मनुष्य ऊंचे ओहदे पर पहुंच कर भी बढ़ा नहीं बनता। मनुष्य अपने कर्म और गुणों से महान बनता है।
समाजसेवी भारत पाल गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई बहन समाज को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान शिव की आराधना करने वाले प्रत्येक भक्त की मुरादे पूरी होती ह
यदि कोई सच्ची आस्था व श्रद्धा से भगवान शिव को याद करता है तो भगवान शिव भी उसकी मनोकामनाएं अधूरी नहीं छड़ते। संस्था के भाई बहन समाज में शांति आपसी सौहार्द के लिए जंक्शन के बीच पहुंचकर समाज कल्याण में जुटे हुए हैं। पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा की शांति और धैर्य ही जीवन जीने का मूल मंत्र है जिसके माध्यम से हम जीवन को सफल कर सकते हैं यदि धैर्य एक आग्रता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर रहें तो हमेशा ही जीत होती है और लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं । इस अवसर पर भाई मदन , कमल खन्ना आदि अनेक ब्रह्माकुमारी के अनुयाई उपस्थित थे।