October 30, 2024
IMG-20240305-WA0012

सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को लोढ़ी स्थित कार्यालय जिलाधिकारी पर संदेशखाली प्रकरण के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। अभाविप सोनभद्र ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा हिंदू घरों से जबरन नाबालिग कन्या व महिलाओं को चिन्हित कर उनका भयपूर्वक अपहरण कर पार्टी कार्यालय में लाकर अत्याचार, दुराचार करने के कृत्यों की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है तथा इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र के विभाग संगठन मंत्री अनिल ने बताया कि, विगत 10 फरवरी को पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल आनंद बोस के संदेशखाली दौरे के कारण इस वीभत्स शोषण की सच्चाई वृहद् जनमानस के समक्ष आई है। टीएमसी के नेताओं द्वारा हिंदू कन्याओं का अपरहण कर अत्याचार एवं दुराचार करने के अनेक प्रकरण सामने आए हैं, जो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। आज इसी संबंध में अभाविप सोनभद्र जिले के कार्यकर्ताओं के द्वारा ममता सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया एवं राष्ट्रपति को पत्र लिख राज्य सरकार की प्रकरण में संलिप्तता की केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच करवाने, महिलाओं पर हिंसा एवं उनकी सामूहिक अस्मिता के हनन करने एवं संबंधित प्रकरण की शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी करने, पीड़ित महिला को नि:शुल्क सहायता उपलब्ध कराने, मनोवैज्ञानिक द्वारा मानसिक रूप से पीड़ित महिलाओं को सहायता दिलवाने एवं भय-मुक्त संदेशखाली बनाने में केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है। अभाविप द्वारा संदेशखाली प्रकरण के विरुद्ध पुडुचेरी में आयोजित केंद्रीय कार्यसमिति बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र के विभाग संयोजक शशांक मिश्रा ने कहा कि, संदेशखाली प्रकरण में बंगाल सरकार की अनेक नेताओं की संलिप्तता दुर्भाग्यपूर्ण है तथा ममता बनर्जी सरकार की महिला विरोधी छवि को उजागर करती है। हिंदू महिलाओं को चिन्हित कर उनके साथ दुराचार के अनेकों प्रकरण सामने आए हैं और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करते हुए इस प्रकरण को समाज से दूर रखने के काफी प्रयत्न किए गए हैं। अभाविप जिला संयोजक मृगांक दुबे ने कहा कि, अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए प्रकरण को समाज तक पहुंचाने व बहनों को न्याय दिलाने हेतु देशव्यापी आंदोलन कर रही है विद्यार्थी परिषद तथा दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रही है। इस मौके प्रांत कार्य समिति सदस्य कुंवर चतुर्वेदी, राहुल जालान, सत्यम शुक्ला, मनमोहन निषाद, ललितेश मिश्र, अभय प्रताप सिंह, रणजीत पटेल, राजबली इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *