गोण्डा। बार एसोसिएशन के चुनाव में मंगलवार को शांति पूर्वक चुनाव समपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर जगदीश प्रसाद तिवारी व महामंत्री पद पर अजय कुमार शुक्ल की जीत हुई।
मंगलवार को चुनाव की मतगणना में कुल 144 के सापेक्ष 142 मत पडे। जिसमें जगदीश प्रसाद तिवारी को 82 मत वही भानु प्रताप मिश्र को 57 मत मिला। इस प्रकार 25 मत अधिक पाकर जगदीश तिवारी विजयी घोषित हुए। वही महामंत्री पद पर अजय कुमार शुक्ला को 71 मत, सुधीर श्रीवास्तव को 51 मत तथा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को 18 मत मिले। इस प्रकार 20 मत अधिक पाकर अजय कुमार शुक्ला महामंत्री पद पर विजयी घोषित किये गये। संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर नित्यानंद पान्डेय विजयी हुये। संयुक्त मंत्री प्रशासन के पद पर प्रवीन कुमार तिवारी विजयी हुए। कनिष्क कार्यकारिणी सदस्य पद पर अनिल कुमार द्विवेदी व श्याम नरायन मिश्र विजयी हुए तथा उपाध्यक्ष पद अरूण कुमार पान्डेय,कोषाध्यक्ष संदीप कुमार शुक्ल, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर अवधेश कुमार मिश्र,गौरव सिंह,शिखर श्रीवास्तव निर्विरोध चयनित किये गये।उक्त जानकारी चुनाव अधिकारी बीके उपाध्याय व अध्यक्ष कार्य समिति श्याम लाल शुक्ल ने दी।
बाक्सः
सीके पाठक गुट का दबदबा आज भी दशको से कायम दिखाः
बार एसोसिएशन चुनाव में विगत कई दशको से तहसील मनकापुर में दबदबा कायम है। इस बार का चुनाव बहुत ही रोचक था। काफी दिनो से चुनाव को लेकर तहसील में गहमागहमी चल रही थी। आखिरकार सीके पाठक जो पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके है। उनके गुट का प्रत्याशी जेपी तिवारी को अध्यक्ष बनाकर सीके पाठक ने मिशाल कायम किया है।
फूल मालाओ के साथ जमकर लगे नारेः
अध्यक्ष व महामंत्री के चुनाव की मतगणना के बाद जीत की खुशी में अध्यक्ष व मंत्री के समर्थको ने जमकर नारेबाजी करते हुए एक दूसरो को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया। इस मौके श्रवण कुमार शुक्ल,राज कुमार मिश्र, पंकज पाठक,अमित शुक्ला,उमाकांत शुक्ल आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।