November 22, 2024
9

भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 मीनाक्षी कात्यायन की संयुक्त अध्यक्षता में नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ सौपें गये विभिन्न कार्यो के क्रियान्वयन व अब तक किये गये तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने निर्वाचन कार्या में लगे सभी अधिकारियों/कार्मिकों को स्पष्ट संदेश दिया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। सम्बन्धित सभी अधिकारी कार्मिक पूर्ण मनोयोग से कर्तव्य निष्ठा के साथ सौपें कार्यो में अपना शत्-प्रतिशत कार्य सुनिश्चित करते हुए लोकतंत्र के महापर्व को सकुशल सम्पन्न बनावें। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन हेतु अलग-अलग कार्यो के क्रियान्वयन हेतु बनाये गये लगभग 25 नोडल अधिकारी एवं उनके संयुक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण 10 मार्च तक सभी तैयारियाॅ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र से सम्बन्धित एक-एक बूथ का दुबारा विधिवत निरीक्षण कर देख ले कि कही कोई कमी तो नही रह गयी है। सभी विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करें कि उनके कार्मिको के मानदेय हेतु दिये गये बैंक एकाउण्ट का डिटेल सही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता शत्-प्रतिशत वोटिंग करेंगे। इससे सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी सभी आवश्यक प्लान व क्रियाएं सुनिश्चित कर ले। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि तीन दिन में सभी केन्द्रो पर शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो जाय।
पुलिस अधीक्षक डाॅ0 मीनाक्षी कात्यायन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न बनाने में जनपद की कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु किये गये तैयारियों व प्लान पर विधिवत प्रकाश डाला। उन्होंने भदोही लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद में पड़ने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों-भदोही, औराई, ज्ञानपुर में चिन्ह्ति 113 क्रिटिकल मतदेय स्थलों पर किये गये व्यापक तैयारियों पर बल दिया। साथ ही उन्होंने मतदेय स्थलों के क्रिटिकल होने के कारणों व प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए उनके समुचित समाधान पर भी बल दिया। पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट, प्रभारी अधिकारी कानून व्यवस्था व आदर्श आचार संहित का अनुपालन/वर्नलबिलिटी/डिस्ट्रिक्ट सिक्योरिटी प्लान एवं पुलिस बल अवस्थापना हेतु संयुक्त प्रभारी अधिकारी समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट एवं उप पुलिस उपाधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था व आचार संहिता का समस्त राजनीतिक दलों व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से अनुपालन कराये जाना, वर्नलबिलिटी/क्रिटिकल क्षेत्रों का निर्धारण, सीपीएमएफ/पुलिस बल/सैनिक बल/पीएसी आदि के ठहरने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी, नोडल आफिसर मा0 प्रेक्षक गण हेतु लाईजनिंग आफिसर जिला आबकारी अधिकारी, उप निबंधक भदोही व खान निरीक्षक मा0 प्रेक्षक गण के अवस्थान खान-पान, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, सक्षम स्टाॅप एवं वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करायेगें। सहायक आयुक्त खाद्य, नोडल आफिसर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर, सी-विजिल, व पेड न्यूज, कन्ट्रोल रूम हेतु संयुक्त प्रभारी अधिकारी-ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा निर्वाचन सम्बन्धित शिकातयों का निस्तारण एवं सूचनाओं का प्रेषण के साथ ही राजनीतिक दल के प्रतिनिधि/प्रिन्ट/इलेक्ट्राॅनिक प्रेस मीडिया व जनसामान्य द्वारा वाछित सूचनाओं को उपलब्ध कराते हुए प्राप्त शिकायतों के रजिस्टर में अंकित करना एवं उसके निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही को सुनिश्चित किया जायेगा। जिला विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मतदान/मतगणना कार्मिक द्वारा प्रशिक्षण देना माइक्रोआब्जर्वर, मास्टर ट्रेनर/जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जायेगा। ई0डी0सी0 बैलेट पेपर मुद्रण एवं तत्सम्बन्धी सुनिश्चित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित मतदान/माईक्रोआब्जर्वर/मतगणना आदि की नियुक्ति तथा प्रशिक्षण में सुनिश्चित कराना, मास्टर ट्रेनर की तैनाती एवं कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण स्थल का निर्धारण सुनिश्चित किया जायेगा। एआरटीओ व जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा परिवहन यातायात व वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिला सूचना अधिकारी द्वारा निर्वाचन के दृष्टिगत मीडिया/कम्युनिकेशन, प्रचार सामाग्रियों का सत्यापन, पेड न्यूज, निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाओं का प्रचार-प्रसार, भ्रांमक व अफवाह खबरों पर नियंत्रण आदि कार्य सुनिश्चित किये जायेगें। जिला कृषि अधिकारी, प्रभारी अधिकारी ईवीएम व वीवीपैट द्वारा मशीनों का गोदाम में रख-रखाव एवं इंजिनियरों द्वारा ठीक कराना, सेकण्ड लेवल चेकिंग, रैण्डमाईजेशन आदि सुनिश्चित कराया जायेगा। जिला उद्योग अधिकारी, प्रभारी अधिकारी मतपत्र/ब्रेल लिपि मतपत्र द्वारा नामांकनके अंकित तिथि को नमूना मतपत्र प्राप्त करना, निर्धारित मतपत्रों/डमी बैलेट पत्र को छपवाना/डबल लाॅक में रखवाना आदि कार्य को सुनिश्चित किया जायेगा। इसी क्रम में उप कृषि निदेशक को प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी, प्रपत्र, जिला पूर्ति अधिकारी को प्रभारी अधिकारी खान-पान, डीईएसटीओ को प्रभारी अधिकारी सांख्यिकी आकड़ा एवं डाटा कलेक्शन तथा जिला निर्वाचन प्रबन्धन योजना, निर्वाचन कलेण्डर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भदोही को प्रभारी अधिकारी पेयजल एवं मजदूर व्यवस्था वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत विभाग को प्रभारी अधिकारी टेंट फर्नीचर, बैरीकेटिंग, साउण्ड व प्रकाश व्यवस्था, स्ट्रांग रूम/मतगणना कक्ष, मण्डलीय अभियंता दूरभाष को दूरभाष एवं इन्टरनेट व्यवस्था, तीनों तहसीलदार को निर्वाचक नियमावली को कार्यकारी प्रति तैयार करना एवं पोलिंग पार्टी एवं प्रेक्षक को उपलब्ध कराना व सामान्य व डिजिटल मानचित्र तैयार कराना, परिवहन हेतु रूट चार्ट की तैयारी, डीआईओ एनआईसी को प्रभारी अधिकारी आइटी सेल, मुख्य चिकित्साधिकारी को पोलिंग स्टाफ मेडिकल व्यवस्था एवं नोडल आफिसर दिव्यांगजन, उपायुक्त मनरेगा को वेबकास्टिंग व्यवस्था, डीपीआरओ को प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी, मुख्य विकास अधिकारी नोडल आफिसर स्वीप, अधिशासी अभियंता नहर प्रखण्ड को माईक्रोआब्जर्वर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक को प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट ईटीपीबीएस से सम्बन्धित कार्यो को सौपते हुए कुशल रूप से क्रियान्वित करते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने पर बल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *