October 31, 2024
9

आंवला:-लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।राजनैतिक दलों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है।भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की प्रथम सूची भी जारी कर दी है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट पर है।अगले सप्ताह आदर्श आचार संहिता लागू होने की भी संभावना है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी आंवला गोविन्द मौर्य, क्षेत्राधिकारी आंवला व कोतवाल राजकुमार शर्मा ने क्षेत्र के गांव फुन्दननगर, कसूमरा, मनौना,ढिलबारी आदि के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संबाद किया।
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें,अफवाहों से सावधान रहें।खुराफातियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान उपनिरीक्षक दुष्यंत गोस्वामी, शमशेर अली व सचिन कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *