October 31, 2024
IMG-20240303-WA1115

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष-2024 के दृष्टिगत थाना जमानियाँ क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील बुथो से सम्बन्धित स्थानो का एरिया डोमिनेशन/रुट मार्च उपजिलाधिकारी जमानियाँ व क्षेत्राधिकारी जमानियाँ व प्रभारी निरीक्षक जमानियाँ तथा पैरामिलीट्री फोर्स के साथ किया गया तथा आम जन से आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष-2024 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशो व निर्देशो से अवगत कराया गया ।
संवेदनशील/अतिसंवेदनशील व बरनेबल पाकेट के बुथो के स्थानो का किये गये एरिया डोमिनेशन/रुट मार्च का विवरण
1.कस्बा जमानियाँ, 2. बरुईन बाजार, 3. खरगशीपुर उर्फ नई बाजार, 4.अभईपुर, 5.धुस्का, 6.असैचन्दपुर, 7.देवढी, 8.दरौली, 9.मच्छरमारा बरनेबल पॉकेट, 10. देवैथा, 11. करमहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *