जिले के बांसडीह के गांव डुमरियां सहतवार में पसरी वीरानी बता रही है कि यहां कुछ ऐसा हादसा हुआ है जो लोगों को दर्द दे गया ग्यारह मार्च को गांव में एक बारात आनी थी और एक बारात जानी थी जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही थी लेकिन अब दोनों परिवारों में मातम पसरा है और शादी की खुशियां चकनाचूर हो गई हैं कारण यह है कि गुरुवार को गांव में आसपास ही रहने वाले युवक आकाश और युवती मंशा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इसमें आकाश के भाई की बारात ग्यारह मार्च को ही गांव में आनी थी लेकिन डोली सजने से ग्यारह दिन पहले ही बेटी की मौत की खबर ने घरवालों को बदहवास कर दिया गांव की रहने वाली मंशा गुप्ता यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने तो निकली लेकिन फिर घर नहीं लौट पाई क्योंकि ट्रक दुर्घटना में उसकी और पड़ोसी युवक की जान चली गई इन दोनों परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है जिस युवती मंशा की ट्रक दुर्घटना में मौत हुई उसकी शादी ग्यारह मार्च को होनी थी लेकिन नियति ने उसे मौत दी युवती का अंतिम संस्कार बलिया में गंगा के किनारे किया गया। परिवार के लोग रो-रोकर व्याकुल दिखे बेटी की मौत से बदहवाश मां ने कहा कि डोली उठने से पहले बिटिया की अर्थी उठ गई। हम अभागिन हूं जो बेटी को दुल्हन बनते भी नहीं देख पाई