भदोही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण किया गया।उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ भी किया गया।
इस दौरान विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने विकासखंड भदोही के ग्राम पंचायत दलापुर में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया। विधायक द्वारा ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ किया गया। जहां पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों ने एलईडी वीडियों वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण देखा और सुना। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की दूरदर्शी एवं विकासपरक सोच तथा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन में आधुनिक तकनीकी का उपयोग का ही परिणाम है कि आज सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंदो को मिल पा रहा है। आज समाज का हर व्यक्ति पूरे मान सम्मान के साथ रोटी, कपड़ा और मकान की चिंता किए बिना खुशहाली से जीवन यापन कर रहा है। सीडीओ ने कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में लाभार्थी विकास भवन स्थित संबंधित कार्यालय से भी बिना किसी संकोच से संपर्क कर सकते है। जनपद भदोही में कुल 12 खाद्यान्न गोदाम व दुकान ग्राम सभा वासुदेवपुर, मवाया हरदोपट्टी, बैरीबोझ, गौरा, हरदुआ, गोहिलांव, हृदयपट्टी, याकूबपुर, दलापुर, इटहरा, बहुताचकडाही, मधुपट्टी में लोकार्पण किया गया
इस मौके पर भदोही ब्लाक प्रमुख पति प्रशांत सिंह चिंटू, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, खंड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, पूर्ति निरीक्षक, ग्राम प्रधान सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहें।