बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षा/जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने बैंकों को निर्देश दिया कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में विभिन्न विभागों की ऋण योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों को सहानुभतिपूर्वक स्वीकृति प्रदान करें तथा लाभार्थियों को ऋण वितरण भी करायें जिससे लोग अपना कारोबार कर सकें। सीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने में प्राथमिकता प्रदान करें ताकि महिला स्वावलम्बन एवं महिला सशक्तिकरण का सपना साकार हो सके।
सीडीओ ने कहा कि ऋण पत्रावलियों की स्वीकृति में यदि कोई समस्या आ रही है तो सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर खामी को दूर कराएं। सीडीओ ने डीसी एनआरएलएम, उपायुक्त उद्योग, मत्स्य, पशुपालन, खादी एवं ग्रामोद्योग इत्यादि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला समूहो, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वानिधि आदि से सम्बन्धित पत्रावलियों को समय से प्रेषण कराये तथा बैंकों से समन्वय कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी विशेष बैंक शाखा से कोई समस्या हो तो उसे लीड बैंक प्रबन्धक के संज्ञान में लाया जाय।
सीडीओ ने बैंकों को यह भी निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में एक माह शेष है इसलिए अभियान संचालित कर लक्ष्यों को पूरा करें। सीडीओ ने बैंकों से कहा कि केसीसी के लिए निर्धारित लक्ष्यों को अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। बैठक में ऋण जमा अनुपात, वित्तीय समायोजन, आईजीआरएस, जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निसतारण, बैंकों खातों को आधार से लिंक करने, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना इत्यादि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सीडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि आर सेटी में संचालित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्यक उपलब्ध करायी जाये तथा यह भी सुनिश्चित करें शुभारम्भ व समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय। बैठक के अन्त में सीडीओ द्वारा संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25 का भी विमोचन किया गया।
बैठक का संचालन लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीडीएम नाबार्ड कैलाश जोशी, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा, आरबीआई की प्रतिनिधि अपराजिता सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।