November 22, 2024
1

गाजीपुर ,क्षेत्र के जलालाबाद-दुल्लहपुर मार्ग पर पूर्व में स्थित समपार फाटक पर बने अंडरपास का वर्चुअल उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा सोमवार को बटन दबाकर किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की उद्बोधन के साथ रिमोट का बटन दबाते ही पूरा पंडाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जहाँ विभाग द्वारा समपार फाटकों को खत्म कर उनके जगह पर अंडरपास का निर्माण कराया गया है।
जिस कड़ी में जलालाबाद दुल्लहपुर के बीच सुल्तानपुर में पडने वाले अंडरपास का वर्चुअल उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं ने सरकार की उपलब्धियां को गिनते हुए देश के विकास में भाजपा सरकार के अमूल्य योगदान को बताया। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि 27 राज्यों के 300 से अधिक जिलों में आयोजित 554 रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण तथा 1500 से अधिक ओवर ब्रिज अंडर पास का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा पीएम मोदी के नेतृत्व में कराया गया। उन्होंने स्टेशन के आधुनिक करण का जिक्र किया। बताया कि 2017 में अंडर पास बनने से पहले इसी सम पार फाटक पर पार करते समय रेल दुर्घटना में महिला की हुई मौत का जिक्र करते हुए बताया कि इस आवाज को सिर्फ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने ही सुना तथा रेल मंत्रालय से सलाह कर सभी सम पार रेलवे फाटक पर अंडर पास बनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के के बाद जनपद सहित पूरे प्रदेश में रेलवे का सबसे तेजी से विकास हुआ। उन्होंने कहा कि पटेल आयोग की संस्तुतियों को लागू करने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में ही हुआ। उन्होंने जनपद के सभी रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण तथा विद्युती करण करने का श्रेय भी मोदी को ही दिया। पहले की तरह जनपद के यात्रियों के लिए को ट्रेन पकड़ने के लिए अब मुगलसराय, बनारस, मऊ नहीं जाना पड़ रहा है। दुल्लहपुर में बने टावर बैगन सेड मेंटेनेंस का भी जिक्र उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां को ही बताया। उन्होंने कहा कि 2047 में देश को विकसित बनाने का मॉडल शुरू हो चुका है ।ढांचागत संसाधनों का विकास किया जा रहा है। इस मौके पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया उर्फ पप्पू, भाजपा नेता अनिल कुमार पांडे ,डॉक्टर एके वर्मा, सरवन सिंह, सुभाष पांडे, जैनुल हसन ,अशोक यादव ,दीपक चौरसिया, रामानंद जायसवाल, मनु राजभर ,दयाशंकर सिंह ,ओंकार सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में यूपीएस जलालाबाद की छात्राओं ने स्वागत गीत तथा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की साथ ही देशभक्ति गीत पर नृत्य का भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर रेलवे विभाग के राजेश सुमन, ऋषिकेश यादव ,राजेश प्रसाद ,गोविंद कुमार, सहित आरपीएफ जे राजनाथ यादव,आशीष वर्मा व स्थानीय थाना के प्रभारी अशोक मिश्रा,सहित महिला पुरूष कांस्टेबल,राजस्व विभाग से कानूनगों साहब सहित लेखपाल सौरभ सिंह,आशुतोष पाण्डेय, सुरेन्द्र जी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता भानु प्रताप सिंह तथा संचालन मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने किया मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीणों को लंच का पैकेट वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *