ललितपुर- जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि हम लोग सात जुलाई से चौदह जुलाई तक घर घर सम्पर्क अभियान चलाया गया और हम ज्यादातर जगह पहुंचने में कामयाब भी रहे। लेकिन हमने महसूस किया कि बाबजूद इसके हम बहुत जी जगह जाने में बंचित रह गए इसके लिए हम आगामी तीन दिनों में इस अभियान को संयुक्त रुप से टोलियाँ वना कर सम्पर्क हेतु निकलेंगे। इस अवसर पर महा जनसम्पर्क अभियान के जिला संयोजक व क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने सभी मण्डल अध्यक्षों से अपने अनुभव साझा करने को कहा। हर मण्डल अध्यक्ष ने इस विषय में अपने मीठे खट्टे अनुभव साझा किये। और उनकी परेशानियों से अवगत हुये और उन्हें दूर करने का प्रयास किया। आगे क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं से भी उनके अनुभव साझा करने को कहा जिसमें सैक्टर अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों ने भी अपने अनुभव साझा किये।इसके बाद धर्मेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि इस बड़े अभियान को चलाने का हमारा उद्देश्य एक बार फिर उच्च नेतृत्व से लेकर बूथ सदस्यों तक को एक बार फिर से जागृत कर समाज में मिल कर भाजपा के सम्बन्ध में आन्दोलित रुप देकर घर घर महा सम्पर्क करने का था जिसमें हम बहुत हद तक सफल रहे। चुंकि दस माह बाद चुनाव है और हमें इसी टीम के साथ चुनाव की फील्ड में उतरना है। यह अभियान भी एक तरह से कार्यकर्ताओं की परीक्षा थी और उनके कार्यों का मूल्यांकन कर हम आगे की संरचना को सफल व्यूह रचना दे सकेंगे। बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे ने कहा कि हम लौगो ने इस अभियान को बहुत अच्छी तरह से सम्पन्न कराया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जिले में एक लाख छियासी हजार कनैक्शन गैस के बांटे ऐसे प्रधानमंत्री आवास भी बंटे। इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थियों के होने से हमारे कार्यकर्ता सब जगह तो नहीं पहुंच सके लेकिन ज्यादा से ज्यादा जगह तक नहीं पहुंच सके। आगामी तीन दिनों में हम अधिक से अधिक जगह तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह एड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रमों के माध्यम से ही कार्यकर्ताओं को तैयार करती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमारे कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कुछ जगह अच्छे अनुभव मिले कुछ जगह खट्टे अनुभव भी मिले। लेकिन इनसे हमें यह जानने में सफलता भी मिली कि हमें कहाँ और अधिक कार्य करने की जरूरत है। अन्त में जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास ने सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन महा सम्पर्क अभियान समिति के जिला संयोजक धर्मेन्द्र गोस्वामी ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी एड,बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे,जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष घासीराम सहरिया,बरिष्ठ नेता गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी, जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास,क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष हरी सिंह बुन्देला, धर्मेन्द्र पाठक, किरण सैन, बसन्ती लारिया,जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु,जिला मंत्री रमेश कुशवाहा नझाई, डा आर के विश्वकर्मा,रजनी अहिरवार, जिला कार्यालय मंत्री अवतार सिंह लोधी अंडेला,संदीप सिंह बुन्देला, सुरेश प्रकाश कोंते,, मण्डल अध्यक्ष गण मनीष अग्रवाल, आशीष पंडा, देवेंद्र तिवारी,हरपाल सिंह सिसौदिया, कुंजर सिंह लोधी एड, अमरेश गोरा, , राघवेंद्र पटैरिया,नीरज पटैरिया, मोर्चा अध्यक्ष गण सुरेन्द्र सिंह करमरा,रामस्वरूप निरंजन, गजेन्द्र सिंह राजपूत, भरत श्रीवास्तव,शेलेन्द्र सिंह बुन्देला, रामपाल सिंह राजपूत,डा वीर पाल सिंह, सचिन साहू, पुष्पेन्द्र लोधी,रतीराम पटौरा आदि उपस्थित रहे।