वाराणसी/-पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन श्याम नारायण सिंह ने शनिवार को सात उप निरीक्षकों सहित दो आरक्षी का स्थान्तरण वरूणा जोन के अलग अलग थानों व चौकियों पर किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक चित्रकूट राजापुर के रहने वाले 1994 बैच के दरोगा व चौकी प्रभारी जिला जेल थाना लालपुर पांडेयपुर में तैनात उप निरीक्षक ओम नारायण शुक्ला को चौकी प्रभारी अखरी थाना रोहनिया बनाया गया है।नवागत चौकी प्रभारी अखरी ओम नारायण शुक्ला वर्ष 2018 में वाराणसी जनपद के दशाश्वमेध,चौक,चौकी प्रभारी पियरी,वरुणा जोन पेशकार,चौकी प्रभारी पहड़िया व चौकी प्रभारी पहड़िया का भी कार्यभार सम्भाल चुके है।इनके नेक व सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी जनता करती है।वरुणा जोन में उप निरीक्षको व आरक्षी के स्थानांतरण सूची में मुख्य रूप से उप निरीक्षक संतोष कुमार को वरुणा जोन से थाना कैंट,उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह को वरुणा जोन से चौकी प्रभारी चंदापुर,महिला उप निरीक्षक चौकी प्रभारी पुरानापुल सारनाथ मालती प्रजापति को चौकी प्रभारी जिला जेल थाना लालपुर पांडेयपुर,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी चंदापुर थाना शिवपुर मनीष पाल को थाना शिवपुर,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी जिला जेल थाना लालपुर पांडेयपुर ओम नारायण शुक्ला को चौकी प्रभारी अखरी बनाया गया,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी अखरी सुनील कुमार यादव को थाना कैंट भेजा गया,थाना सारनाथ पर तैनात उप निरीक्षक श्रीकांत मौर्य को चौकी प्रभारी पुरानापुल सारनाथ,थाना पर्यटक पर तैनात आरक्षी राजू कुमार को थाना मंडुवाडीह व थाना मंडुवाडीह पर तैनात किशन कुमार को थाना शिवपुर पर नई तैनाती दी गयी है।*