October 31, 2024
11

पलवल। जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल रिंकू ने थाना सदर पलवल क्षेत्र अंतर्गत जोधपूर (कंजरपूर) जिला पलवल निवासी आरोपी को उसके घर से एक लोड देशी पिस्टल, एक मैगजीन, एक पौना राईफल, एक खाली खोल व एक तलवार अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
वहीं क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम में तैनात एएसआई उपदेश ने थाना चांदहट क्षेत्र अंतर्गत से गांव गन्नीकी निवासी के मकान में ख़डी वैन्यू कार से 4 जिन्दा रोंद से लोडेड एक पिस्टल अवैध हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की जबकि आरोपी पुलिस की भनक पाकर मौका से भाग गया जिसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश दी जा रही है जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
इसी प्रकार तीसरे मामले में होडल थाना प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद की हेड कांस्टेबल लियाकत अली के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधुवा पट्टी होडल से अंधुवा पट्टी होडल निवासी आरोपी को एक देसी कट्टा व चार कारतूस अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उपरोक्त मामलों में आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *