November 24, 2024
5

कन्नौज- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार कांग्रेस कन्नौज कमेटी का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में कन्नौज जनपद के सदर ब्लाक ग्राम पंचायत शाहजहांपुरवा के ग्राम भूणपूर्व के निवासी पीड़ित लक्ष्मण पाल पुत्र बृजेश पाल ने अपनी आत्महत्या कर ली मृतक परिवार जनों से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और पीड़ित परिवार जनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया ।
कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के पूर्व सचिव विजय मिश्रा ने मीडिया बांधुओ को बताया कि अभी हाल में उत्तर प्रदेश में हुए पुलिस भर्ती में पेपर लीक होने के कारण बृजेश पाल ने अपनी आत्महत्या की है, मृतक के पिता लक्ष्मण पाल का बृजेश पाल जो इकलौता पुत्र था पुत्र द्वारा आत्महत्या करना बड़ा ही दुखद घटना है और उन्होंने बताया कि वर्तमान में भाजपा सरकार की नाकामी की वजह से आज उत्तर प्रदेश का युवा बेरोजगार हो रहा है पूरे देश का युवा आज आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर विवश हो रहा है बच्चों के माता-पिता कठिन परस्थित में अपने बच्चों को अपनी जमीन तक बेचकर कर्ज लेकर पढ़ाते लिखाते हैं यहां तक भर्ती होने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने पर भी मजबूर हो जाते हैं उसके बावजूद सरकार की मिली भगत से अधिकारियों द्वारा दलालों के माध्यम से पेपर लिखकर कर भर्ती प्रक्रिया निरस्त करवा दी जाती है जो प्रदेश में डबल इंजन सरकार की विफलता की ओर उजागर करती है और उन्होंने मृतक परिवार के मुखिया लक्ष्मण पाल को 50 लाख रुपए और मृतक की बहन को सरकारी नौकरी देने की उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की ।
कन्नौज कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने मृतकों के परिजनों शात्वंना देते हुए उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा की डबल इंजन सरकार की वीफलता पर चिंता व्यक्त कर बताया कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से प्रदेश मे लाखों की संख्या में छात्र बेरोजगार हुए है जिनको समय से रोजगार ना मिलने कारण हमारे प्रदेश का युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है और उन्होंने प्रदेश सरकार से पीडित परिवार को उचित सहायता धनराशि और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की ।
कन्नौज कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्षअविनाश दुवे ,पूर्व आईसीसी सदस्य किरण वर्मा ,राम भरोसे कमल ,पूर्व शहर अध्यक्ष एहसान उलहक ,कलीम खा ,विनय त्रिपाठी, अवनीश ,आकाश कटियार, आशुतोष त्रिपाठी आदि लोग मौके पर मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *