November 22, 2024
2

सोनभद्र। रविवार को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री की मन की बात सोनभद्र के ग्राम सभा परसोना बूथ संख्या 78 पर सदर ब्लाक प्रमुख व काशी क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत के नेतृत्व में सुनी गई, जिसमें प्रधानमंत्री ने रेडियो पर मन की बात को संबोधन करते हुए कहा कि, आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हो। एक और क्षेत्र, जिसमें महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वो है- प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता।प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘यह 110वां एपिसोड है और ऐसा हो सकता है कि देश में मार्च में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाए।’ पीएम मोदी ने कई गुमनाम नायकों का किया जिक्र।
प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के गांदरबल के मोहम्मद मानशाह द्वारा गोजरी भाषा संरक्षित करने के प्रयासों की सराहना की। साथ ही अरुणाचल प्रदेश के तिरप के बनवंग लोसू जी के वांचो भाषा के प्रसार में योगदान की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के वेंकप्पा अंबाजी सुगेतकर की सराहना करते हुए कहा कि, सुगेतकर एक लोक गायक हैं, जिन्होंने 1000 से ज्यादा गोंधली गाने गए हैं। लोक गायन के जरिए वे इस भाषा में कहानियों का खूब प्रचार-प्रसार करते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं – बिहार में भोजपुर के भीम सिंह भवेश। बिहार में मुसहर एक अत्यंत वंचित समुदाय रहा है। भीम सिंह भवेश इसी समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर फोकस कर रहे हैं। भवेश ने मुसहर जाति के करीब 8 हजार बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया। उन्होंने एक लाइब्रेरी बनवाई, जिसमें बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की बेहतर सुविधा मिल रही है। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं – बिहार में भोजपुर के भीम सिंह भवेश। बिहार में मुसहर एक अत्यंत वंचित समुदाय रहा है। भीम सिंह भवेश इसी समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने समुदाय के लोगों के लिए 100 से ज्यादा मेडिकल कैंप लगवाए हैं और कोरोना महामारी के दौर में क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
माणिकास्तु एग्रो दे रहा बकरी पालन को बढ़ावा।
प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में बताया कि, ओडिशा के कालाहांडी में बकरी पालन, गांव के लोगों की आजीविका के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को ऊपर लाने का भी एक बड़ा माध्यम बन रहा है। कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 110 वें संस्करण प्रसारण को बूथ अध्यक्ष जय प्रकाश , शक्ति केंद्र संयोजक ओम प्रकाश प्रधान, प्रतिनिधि मार्कंडेय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि फेकाई सिंह के साथ कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जनता जनार्दन ने सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *