भदोही। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी के पर्यवेक्षण में युवा फ्रेंड्स क्लब द्वारा 28 फरवरी को भदोही हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में कई जनपदों के धावक भदोही में मतदान के लिए दौड़ लगाएंगे।
जंगीगंज पुलिस चौकी से सुबह पौने सात बजे मैराथन का शुभारंभ होगा। यह मैराथन निर्धारित रूट के अनुसार जंगीगंज से शुरू होकर गोपीगंज, ज्ञानपुर रोड, दुर्गागंज त्रिमुहानी, हॉस्टल चौराहा होते हुए मुसीलाटपुर में स्थित स्टेडियम में पहुंचेगा। जहां पर उसका समापन किया जाएगा। जंगीगंज पुलिस चौकी से समापन स्थल मुसीलाटपुर स्टेडियम के बीच सभी ग्राम पंचायत एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल, द्वारा मतदाता जागरूकता का बैनर व स्टाल लगाकर नींबू पानी की व्यवस्था के साथ खड़े होकर धावकों का उत्साहवर्धन करेंगे। रूट पर पड़ने वाले सभी विद्यालयों के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टर व तख्ती लेकर मानव श्रृंखला बनाते हुए धावकों का उत्साहवर्धन करेंगे। स्वीप नोडल अधिकारी व सीडीओ यशवंत कुमार सिंह द्वारा मतदान शपथ दिलाते हुए भदोही हाफ मैराथन के धावकों के चेस्ट नंबर स्टीकर जारी किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस लाइन से मुसीलाटपुर स्टेडियम तक रोड की पैचिंग करा लें। ताकि धावकों को दौड़ने में असुविधा न हो। उन्होेंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए धावकों के पीछे एक एंबुलेंस चलाने के निर्देश दिए। सभी संबंधित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड की साफ-सफाई कराते हुए चूना छिड़काव भी कराया जाए।