November 24, 2024
10

चोपन, सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जनता सोनभद्र मंडल चोपन सेक्टर 1 में अनुसूचित बस्ती में जाकर बस्ती संपर्क अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में देश का नाम मजबूती के साथ स्थापित कर रहे हैं, आयात निर्यात के साथ व्यवसाय का स्कोप बढ़ रहा है जिससे हर वर्ग टपके के लोगों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वही श्री रावत ने बताया कि, देश प्रदेश जिले व गांव के हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए दिन-रात पीएम मोदी सीएम योगी के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ मिलकर पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुंचकर बस्ती संपर्क अभियान के साथ जुड़ते हुए उनको योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। एक भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे इसके लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। हर अभियान में वंचित व्यक्तियों की लिस्ट सूची बनाकर संबंधित भाजपा कार्यालय व अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है, जिससे उनके माध्यम से तत्काल उन लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सके। वही प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि, पत्रक बात साथ ही आगामी 23 फरवरी को बनारस में संत शिरोमणि रविदास के भव्य मंदिर का उद्घाटन करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी से आग्रह किया कि, वहां अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुचे। इस मौके पर अमन वर्मा, बल्ला ,अभिषेक कुमार, राजन गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, आलोक रावत , कोमल,पुष्पा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *