सेक्टर-10 की अपराध शाखा की टीम ने अवैध वसूली करने की मास्टर माइंड गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी लेडी डॉन ट्विंकल को भोंडसी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। ट्विंकल पर आरोप है कि वह खांडसा अनाज मंडी में अपना एकाधिकार चलाती थी। गैंगस्टर की पत्नी के कहने पर मंडी के आढ़ती और अन्य लोग फल व सब्जी व्यापारियों को ऊंचे दाम पर ही सब्जियां बेचते थे। ताकि लेडी डॉन इन सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों से उगाही कर सके। लेडी डॉन वर्तमान में गैंगस्टर कौशल चौधरी का गैंग ऑपरेट कर रही थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
एसीपी अपराध वरुण दहिया के अनुसार शिवाजी नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में बंद गैंगस्टर कौशल तथा अमित डागर के नाम पर 5-6 व्यक्तियों द्वारा खांडसा मंडी में दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही है। वहीं पॉलिथिन ऊंचे दामों पर बेचने तथा सब्जियों व फलों के दामों को अपने हिसाब से तय करने की जानकारी मिली। अवैध वसूली किए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। करीब 15 माह पहले इस संदर्भ में शिवाजी नगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। इसके बाद सेक्टर-10 अपराध शाखा की टीम ने अवैध वसूली करने की मुख्य आरोपी गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी लेडी डॉन ट्विंकल को भोंडसी से गिरफ्तार किया।
लेडी डॉन पहले भी जा चुकी है जेल
आरोपी ट्विंकल पर कई मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से खांडसा मंडी में अपने गुर्गों को भेजकर अवैध उगाही कराती थी। अवैध उगाही से मिलने वाली राशि को वह गैंग ऑपरेट करने में प्रयोग करती थी। यह लेडी डॉन खांडसा मंडी में अपना वर्चस्व बनाना चाहती थी। उसे गुरुग्राम पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
संदीप उर्फ बंदर पहले हुआ था गिरफ्ता
लेडी डॉन ने खांडसा मंडी में आढ़त का लाइसेंस लिया हुआ है उसकी आड़ में अवैध वसूली करने वाली कमाई को ये अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर कानूनी रूप देते थे। इससे पहले अवैध वसूली के इस मामले में एनआईए व गुरुग्राम पुलिस की सीआईए सेक्टर-39 टीम द्वारा वांछित व 1 लाख के इनामी बदमाश संदीप उर्फ बंदर को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले के कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।