सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर युवा मोर्चा की जिला कार्यशाला बैठक संम्पन्न हुयी।बैठक मे बतौर मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र महामंत्री आशुतोश पाल मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय व संचालन जिला महामंत्री रजनीश रघुवंशी/विनय श्रीवास्तव ने किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आशुतोश पाल ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा कि, युवा चौपाल, मण्डल कार्यशाला व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जनता के कल्याण के लिए समर्पित योजना के माध्यम से शिक्षा रोजगार आर्थिक दृष्टि समृद्धि की पूरी व्यवस्था निहित है। भाजपा सरकार में युवाओं को पूरा सम्मान मिल रहा है। सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे काम कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय ने कहा कि, भारत में 70 करोड युवा है, 140 करोड युवा हाथ है। आज भारत ज्ञान और विज्ञान विकास में दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनते जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में हम युवा साथियों के साथ मिलकर 400 पार के नारे को साकार करेंगे और आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हिरेश दूबे, कृष्णा पटेल, धिरेन्द्र पटेल, आलोक पाण्डेय, दिशान्त द्विवेदी, उत्कर्ष पाण्डेय, विनित, अतुल पाण्डेय, गुलशन पटेल, प्रिंस पाण्डेय, प्रदीप गिरी सहित युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे।