पलवल। शहर के हुडा सेक्टर दो स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में सोमवार को सडक़ सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के तहत बच्चों व स्टाफ को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया।
स्कूल में हुए सेमिनार में जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण मुनीष सहगल बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य कपिला इंदु ने मुख्यतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
सेमिनार में संबोधित करते हुए जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण पलवल मुनीष सहगल ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के नियमों को पालन करना जरूरी है। बच्चों को अपने अभिभावकों को भी सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सडक़ पर थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। सडक़ पर वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगानी चाहिए। वहीं दोपहिया वाहनों चालकों को हेल्मेट का प्रयोग करना चाहिए। इसके अलावा कभी भी नशा करने के बाद वाहन नहीं चलाना चाहिए। इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए। वहीं सडक़ पर वाहन चलाते समय सडक़ पर अंकित सुरक्षा चिह्नों का पालन भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर भारी भरकम चालान के साथ सजा का भी प्रावधान है। वहीं नाबालिग के वाहन चलाते पाए जाने पर अभिभावक पर कार्रवाई की जाती है।
सेमिनार में टैगोर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य कपिला इंदु, वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी,ट्रांसपोर्ट इंचार्ज मिथलेस, स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज हरिचंद सहित बच्चे व स्कूल बस के चालक-परिचालक सहित अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।