बुलंदशहर /नोयडा/अखिल भारतीय किसान सभा के रात दिन के धरने का 14 वां दिन था जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष किसान शामिल हुए आज धरने की अध्यक्षता पप्पू ठेकेदार ने की संचालन अजय पाल भाटी ने किया धरने पर उपस्थित सैकड़ो लोग ट्रैक्टरों और गाड़ियों ऐछर गांव में आयोजित महापंचायत में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते हुए पहुंचे-महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 10 परसेंट का मुद्दा पूरे जिले का मुद्दा है। 8 फरवरी के किसान सभा एवं अन्य संगठनों के आंदोलन के कारण प्रदेश सरकार ने इस मुद्दे का संज्ञान लिया है हमें सभी संगठनों को एकजुट कर इस लड़ाई को और मजबूत करना है इसी सिलसिले में 16 तारीख को किसान सभा ने जुलूस का प्रोग्राम रखा है सभी मौजूद संगठनों से निवेदन है कि 16 तारीख को बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल होकर किसानों के साथ अपनी एकता प्रदर्शित करें। किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने संबोधित करते हुए कहा 10 परसेंट के मुद्दे को किसान सभा राजनीतिक मुद्दा बनाएगी, जो भी जनप्रतिनिधि गांव में जाएगा उससे यही सवाल पूछा जाएगा की 10% नहीं तो वोट नहीं। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि 10 परसेंट की लड़ाई के लिए अगले 15 दिन अति महत्वपूर्ण है। जिले के सभी संगठन एकजुट होकर मोर्चा बनाकर इस मुद्दे को सफल करके ही दम लेंगे। आज की महा पंचायत को सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा, अजब सिंह नेताजी, पप्पी भाटी, सुरेंद्र यादव, अजय पाल भाटी, मोहित यादव, मोहित नागर, मोहित भाटी, सुशांत भाटी, प्रशांत भाटी, यतेंद्र भाटी, सुनील भाटी, देवन यादव, बाबा संतराम, मुकेश सीटू, प्रधान श्याम सिंह, निशांत रावल, सुधीर रावल, भोजराज रावल सुशील सुनपुरा, शांति देवी, तिलक देवी, रीना देवी, गीता देवी, राजेश देवी, कमलेश देवी, पूनम देवी, रईसा बेगम, मोनू मुखिया, नरेश मुखिया, करतार सिंह नागर, गुरप्रीत एडवोकेट, नितिन चौहान, देशराज चौहान, डॉक्टर ओम प्रकाश, ओमवीर नागर, निरंकार प्रधान डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर सुरेंद्र पंडित ने संबोधित किया एवं सैकड़ो की संख्या में शामिल रहे।