भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के भकोडा रेलवे फाटक के 600 मीटर पश्चिम मोरवापुल के निकट सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के पास पड़े युवक का शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस सहित परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के दुबहा गांव निवासी चंद प्रकाश गोतम का पुत्र विकास गौतम 11:00 बजे दिन में घर से निकला था। लोगों की मानें तो वह रेलवे ट्रैक पकड़कर भदोही की ओर जा रहा था। उसने अपने कान में ईयर फोन लगाया हुआ था। उक्त स्थान पर जैसे ही युवक पहुंचा ही था कि तभी गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक को जाने वाली अप 15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। उसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के पास पड़े युवक का शव देख ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस सहित परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अक्षयलाल भारती मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं परिजन भी रोते-बिलखते वहां पर पहुंच गए थे। बेटे की मौत से मां अनारा देवी की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। परिजनों के मुताबिक विकास कर्नाटक में रहकर सेंटरिंग का काम करता था। वह रविवार को ही घर आया था। न जाने वह कैसे यहां पहुंच गया। किसी को कुछ पता नहीं है।