सोनभद्र। रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर मण्डी समिति के पास प्रदेश मे बढ़ती महगाई को लेकर प्रदर्शन किया और नारे लगाते हुए कहा कि, महंगाई के लिए जिम्मेदार भाजपा सरकार है। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि, भाजपा सरकार केवल जनता पर महंगाई लाद कर जनता को महंगाई के मुंह मे ढकेलना चाहती है जबकि यहि भाजपा के लोगों ने जनता से वादा किया था कि महंगाई बेरोजगारी दूर किया जायेगा। प्रमोद यादव ने कहा कि, आज लहसुन 400 के पार हो गया, अदरक,160 रुपये, खाद्य पदार्थ आटा चावल दाल महंगा। प्रमोद यादव ने कहा कि, आज पेट्रोल और डीजल के दामों मे वृद्धि, महंगा सिलेंडर है, शिक्षा महंगा है और केवल जनता का शोषण किया जा रहा है। राष्ट्रिय सचिव जेपी भारती ने कहा कि, आज प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं लेकिन यह सरकार केवल जनता को मंदिर मस्जिद में उलझा कर रखी है। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि, लहसुन और अदरक व सब्जियों की मंहगाई के साथ साथ आटा, दाल चावल महंगा है और केंद्र की सरकार और प्रदेश की सरकार के बजट में 90 % जनता को गुमराह किया गया। इस अवसर पर अंगद मौर्या, लल्लू भारती, राजकुमार सोनकर, रामचन्द्र सोनकर, जुनैद अंसारी, छोटू सोनकर, गोपाल गुप्ता, राजमनी खरवार शामिल रहे।