ललितपुर- हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत बाबा सदनशाह का सालाना उर्स 31 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा इसमे लाखो श्रद्धालु अपनी मन्नत मुराद पूरी होने और दर्शन
के लिये आते है देश के गिने चुने सदनशाह के उर्स पर जाने माने शायर और मशहूर कब्बाल शिरकत करते है इस मीटिंग की अध्यक्षता उर्स कमेटी सदर हाजी बाबू बदरुद्दीन करैशी ने की मुख्यअतिथि अंजुमन सदर असलम कुरैशी रहे बैठक केदौरान नायब सदर अब्दुल रहमान कल्ला ने राज्य मंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी का नाम सरंक्षक के लियेप्रस्ताव रखा जिसे सभी लोगो ने सर्व सम्मिती से पास किया और जनरल सेकेट्री पर मंसूरी समाज समिति के सदर इरशाद मंसूरी को जनरल सेकेट्री सर्ब सम्मिती से बनाया गया सामूहिक बिबाह सम्मेलन रमजान माह की बजह से 14 अप्रेल को किया जायेगा बैठक मे मुशयरा
के लिये शायर और कब्बालो के नाम पर चर्चा की गई
कई प्रस्ताब पारित किये गये प्रमुख लोगो मे शहर
पेशइमाम हाफिज मुबीन सरफराज खान हमीद मंसूरी
राजू सिंधी समीर चौबे ऐड सोनू पाठक हाजी सईद
मंसूरी साकिर अली हाजी सत्तार हाजी शहीद मास्टर
सरबर खान शरीफ कुरैशी आसिफ कुरैशी अजीज
सदन बेंड रमजान अली अबरार अली इमरान मंसूरी
साकिर मंसूरी नसीम अली हाजिर साबिर अली हाजी
अख्तर खान जहीर ललितपुरी करीम असर अब्दुल
बारी मुशीर कुरैशी अब्दुल रहमान कल्ला रज्जब अली
आदि उपस्थित रहे