एकादश,एनईआर बनाम महाप्रबंधक एकादश,बरेका के बीच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि बरेका महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा द्वारा उद्धघाटन किया गया। जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीआरएम एकादश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 103 रन बनाये। जिसमे रहमान ने सर्वाधिक 19 रन, पंकज ने 15 रन बनाए। महाप्रबंधक एकादश बरेका की ओर से अंकित ने 2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी महाप्रबंधक एकादश बरेका ने 15.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर 105 रन बनाया । अनुज ने सर्वाधिक 37 रन , नीरज ने 15 रन। डी.आर.एम. एकादश की ओर से बालेंद्र ने 4 विकेट लिए। महाप्रबंधक
एकादश बरेका 3 विकेट से विजयी रही। जिसमे मैन ऑफ द मैच श्री अनुज कटियार ,उप.मु. वि.इजी.लोको, बेस्ट बैट्समैन श्री शेख रहमान सीनियर डी सी एम बेस्ट बॉलर श्री बालिंदर पाल सीनियर डीएसओ को चुना गया, पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षता श्रीमती नीलिमा पांडा तथा डीआरएम एनईआर श्री वी के श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिसमे श्री वी. के. श्रीवास्तव डीआरएम,श्री एस. के श्रीवास्तव पी.सी.ई.ई श्री नीरज वर्मा पी.एफ.ए, श्री सुनील कुमार सी.एम.ई.पी.एंड एम. , श्री शिशिर दत्त पी.सी.एम.ई , श्री आर आर प्रसाद सी.डी.ई./डीजल, श्री अंकित प्रधान ए.एफ.ए, श्री आर के सिंह ए.डी.आर.एम, श्री आर एल यादव ए.डी.आर.एम, अन्य अधिकारी गण व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।