हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र मे बने भवनों के नाम में परिवर्तन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार कोलिया ग्राम के मतदाताओं को मझिगवां जाकर मतदान नहीं करना पड़ेगा। कोलिया में एक पृथक मतदान केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने राजनीतिक दलों से विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव प्राप्त किये। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन में राजनीतिक दलों के सुझावों पर कार्रवाई की जाए। मतदान केन्द्रों की सूची में किये गए संशोधनों से राजनीतिक दलों को अवगत कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।