वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। वाराणसी एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और सीएम के विधानसभा के बयान पर तंज भी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांडवों वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तो ये तय करना है कि कौन पांडव है और कौन कौरव, अगर हम संख्या बल पर जाए तो बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए पहले यह तय हो जाए कि कौन पांडव-कौन कौरव। वहीं सीएम योगी के बयान कि नंदी जी रातो-रात बैरीकेडिंग तोड़कर आए इसपर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी क्या कहते हैं, हमें इससे नहीं हमारे लिए कोर्ट और संविधान सबसे बड़ा है। इसके अलावा बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलों को तोड़ना जानती है, किसको कब लेना है ये जानती है, बेईमानी करना जानती है, किसको कब खरीदना है ये सब जानती है, कितना किसका बजट है ये जानती है, ऐसे ही नहीं वो इतनी बड़ी पार्टी ही है। समाज में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढ़ रहा है। जिस सरकार में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली हो, महंगाई ने अपनी चरम सीमा पार कर लिया हो तो ऐसे डबल इंजन सरकार का क्या मतलब है। इसके बाद भदैनी से पूर्व सीएम अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं के साथ ब्रह्मानंद कालोनी स्थित पूर्व विधायक पूनम सोनकर के आवास पर जाएंगे। वहां उनके बेटे के शादी समारोह में शिरकत भी करेंगे। इसके बाद राजातालाब में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के पुत्र आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे। वर और वधू समेत परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बिरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे, जहां पर वह प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे।