कांधला क्षेत्र में समय देहात के अंदर कुकुरमुत्ते की बेल की तरह हर गाँव हर गली में प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं।जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के जीवन और उनके परिजनों को जेब पर डाका डाल रहे हैं। और शिक्षा विभाग न जाने क्यों इस ओर से अपनी आंखें मूंदे हाथ पर हाथ क्यो रखे बैठा है। इसे ही एक स्कूल सी जे मेमोरियल स्कूल ग्राम मिलान बिनोली ब्लाक में जब हम गए और पूछा कि मान्यता है। तो बोले कि यहां क्या ज़रूरत है।ये तो गांव है।इसी तरह बडौत ब्लाक के गाँव धनोरा के चोधरी होशयार सिंह स्कूल में गए तो वहां के प्रबंधक राजबीर सिंह ने बताया कि मेरी ज़मीन मेरा स्कूल इसमें बीएसए का क्या मतलब इसी तरह के सेकड़ो स्कूल गाव दर गाँव खुल गए है।जब इस बाबत मे जनपद के बीएसए से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप ऐसे स्कूलो की वीडियो बनाकर भेजो हम देखते हैं। जो हमने भेज दी हैं।अब देखते ऐसे स्कूलो पर कब तक कार्यवाही होती है।और क्या कार्यवाही होती हैं।