अलीगढ़/लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी का एक प्रतिनिधि मंडल श्रद्धेया विजय लक्ष्मी प्रदेश अध्यक्ष LBES जी के नेतृत्व में,
प्रोफेसर डॉक्टर रितु सिंह ( जो अन्याय शोषण के खिलाफ 160 दिनों से बहुजन समाज के छात्रः छात्राओं के हक अधिकार के लिए धरने पर बैठी हैं ) के समर्थन और सम्मान में दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली में जा कर डॉक्टर रितु सिंह जी से मुलाकात की तथा उनके धरने में शामिल होकर उनका हर तरह से सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया,
डॉक्टर रितु सिंह के साथ जो भी घटनाक्रम घटित हुआ उस पूरे प्रकरण पर विस्तार से चर्चा की तथा आगे की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ कि किस तरह से उनको न्याय दिलाया जाए.
लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द डॉक्टर रितु सिंह को न्याय दिलाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, अगर रितु सिंह को न्याय नहीं मिलता है तो लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी संवैधानिक दायरे रह कर प्रोफेसर डॉक्टर रितु सिंह को न्याय दिलाने का प्रयास करेगी.
प्रतिनिधि मंडल में श्रद्धेया ममता रानी बौद्ध, अनीता गौतम, सुमन गौतम, काजल गौतम, मंजू गौतम, कामेश्वरी बौद्ध, अर्चना गौतम,
श्रद्धेय एड. दिनेश कुमार गौतम, एड.ललित गौतम,ललित कांत, जयपाल सिंह, रंजीत सिंह बौद्ध,प्रेमपाल बौद्ध सुनील कुमार, बंटी, प्रशांत गौतम, डोरीलाल गौतम, राहुल राना, गिरीश बाबू, अरविंद कुमार,फतेह सिंह बौद्ध,मेघसिंह मास्टर जी, आदि शामिल रहे।